Assam Rifle Soldier Shot Dead In Narnaul|असम रायफल के सिपाही की कुल्हाड़ी और गोली मारकर हत्या

2023-02-24 52

#Narnaul #AssamRifleSoldier #ShotDead
नारनौल में गहली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने असम रायफल में सिपाही की गोली और कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मृतक के घर भी गए और युवक को जान से मारने की बात कही। उसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।